उदयपुर। अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज (उमरड़ा) में को ऑन-केम्पस प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया जिसमें ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं आईटी (सॉफ्टवेयर डवलेपमेन्ट) क्षेत्र की अग्रणी कम्पनियों मारुति सुजुकी एवं अशोक लिलैण्ड (नवनीत मोटर्स), इम्प्रेसिव आर्ट एण्ड इन्टीरियर्स, वि-सपोर्ट द्वारा विभिन्न श्रेणियों में छात्रों का चयन किया गया।
मारूति सुजुकी एवं अशोक लिलैण्ड (नवनीत मोटर्स) में 6 छात्रों हार्दिक जैन, हीरालाल पटेल, दीपक कुमार, सूर्यप्रताप, रावल गिरीश, प्रियंक संत का चयन हुआ तथा इम्प्रेसिव आर्ट एण्ड इन्टीरियर्स, वि-सपोर्ट कम्पनियों में 4 विद्यार्थियों आर्ष दवे, प्रियंका, हर्षित पालीवाल व प्रिंस को चयनित किया गया।
नवनीत मोटर्स के एचआर प्रमुख जयदीप सिंह राठौड़ के अनुसार कम्पनी गत कई वर्षों से ऑटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी नाम हैं जो क्षेत्र ऑटोमोबाइल सेल्स एण्ड सर्विस प्रदान करती है। कम्पनी के कॉपरेट सेल्स मैनेजर अनिश भटनागर एवं जीएम वर्क्स के विलास आमेटा ने साक्षात्कार लिया। मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील चौधरी के अनुसार छात्रों का चयन सॉफ्टवेयर डवलेपमेन्ट व टेक्निकल श्रेणियों में किया गया। यह जानकारी प्रकाश बहरानी, विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग ने प्रदान की। संस्थान निदेशक डॉ. हेमन्त धाभाई ने कम्पनियों के अधिकारियों को धन्यवाद दिया।