उदयपुर। आईआइ्रएम उदयपुर के बलीचा स्थित बनने वाले स्थाोयी परिसर के वास्तुयनुरूप शिल्पय एवं मास्टलर प्लामन को लेकर शहरवासियों के साथ अभिव्य क्ति के बैनर तले बुधवार 15 अप्रेल को एक वार्ता का आयोजन करेगा।
आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रो. जनत शाह ने बताया कि बुधवार शाम 5 बजे होने वाले कार्यक्रम में प्रशासन, वास्तुत, संस्कृ ति, भूगोल, वानिकी, इतिहास, आईटी, ऊर्जा, बागवानी, मृदा संरक्षण एवं संस्थानगत जिम्मे दारी के विशेषज्ञ शिरकत करेंगे जो अपनी राय व्योक्तव करेंगे।
प्रोजेक्टव मैनेजर अक्षय सिंघवी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रो. शाह के स्वावगत भाषण के बाद जिला कलक्टंर आशुतोष एटी पेंडणेकर अपना उदबोधन देंगे। आर्किटेक्टं वास्तुपशिल्पल के प्राचार्य राजीव कठपालिया अपनी प्रस्तुटति देंगे और शहरवासियों से खुले मंच पर डिसकस की जाएगी। अंत में आईआईएमयू के प्रशासनिक चीफ लेफ्टिनेंट कर्नल दिनकर हितैषी आभार व्यएक्तअ करेंगे।