छह दिन तक होंगे विविध आयोजन
उदयपुर। ऐतिहासिक उदयपुर शहर के 463वें स्थापना दिवस के अवसर पर नगर निगम उदयपुर एवं उदयपुर समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में 16 अप्रेल से छः दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
निगम आयुक्त हिम्मतसिंह बारहठ ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान भावी पीढ़ी को मेवाड़ की गौरवशाली परम्पराओं के ज्ञान एवं उनकी जागरूकता अभिवृद्धि के उद्देश्य से शहर के विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 6 से 12 तक के नियमित विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए दो वर्ग निर्धारित किये गये हैं। जिसमें कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थी तथा वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 10 से 12 तक के विद्यार्थी होंगे। कक्षा का निर्धारण मार्च 2015 में अध्ययनरत कक्षा रहेगा।
विद्यालय स्तरीय छात्र-छात्राओं के लिए निर्धारित प्रतियोगिताओं में मेवाड़ ज्ञान प्रतियोगिता 17 अप्रेल को होगी जिसमें कनिष्ठ वर्ग के 150 व वरिष्ठ वर्ग के 150 प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का विषय मेवाड़ के इतिहास, संस्कृति, परम्पराओं, महापुरूषों, लोक संतों आदि से संबंधित होगा। वैकल्पिक, एकल शब्द एवं अति उत्तरात्मक प्रश्नों की लिखित परीक्षा अपराह्न 3.30 बजे होगी जिसकी समयावधि 1 घण्टा रहेगी। परीक्षा केन्द्र सेन्ट्रल अकेडमी सरदारपुरा रहेगा।
इसी प्रकार 18 को अपराह्न 3 बजे सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, न्यू भूपालपुरा में चित्रकला प्रतियोगिता होगी जिसमें कनिष्ठ वर्ग के लिए मेवाड़ के तीज त्यौहार एवं मेले तथा वरिष्ठ वर्ग के लिए मेवाड़ के ऐतिहासिक व दर्शनीय स्थल विषय होंगे व प्रत्येक वर्ग में 150-150 प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतियोगिता की समयावधि 1 घण्टा रहेगी। ड्राइंग शीट प्रतियोगिता स्थल पर उपलब्ध कराई जायेगी तथा अन्य सामग्री व कलर अपनी पसंद के काम ले सकते है।
19 अप्रेल को राजस्थानी लोक नृत्य प्रतियोगिता (एकल) आलोक स्कूल सेक्टर 11 में सायं 3.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी जिसमें अधिकतम 15 प्रतिभागी भाग ले सकते है। नृत्य समय 5 से 7 मिनिट तक रहेगा। इसी दिन राजस्थानी लोक नृत्य प्रतियोगिता 5-10 प्रतिभागी (समूह अधिकतम-15 समूह) आलोक स्कूल सेक्टर 11 में सायं 5.30 बजे से 10 बजे तक राजस्थानी लोक नृत्य प्रतियोगिता होगी जिसकी समयावधि 7-10 मिनट रहेगी।
तीनों प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को क्रमशः 1000, 500 व 300 रूपये नगद एवं समूह नृत्य में 2000, 1500 व 1000 रूपये नगद प्रोत्साहन राशि मय प्रमाण पत्र उसे स्मृति चिह्न के प्रदान किये जायेंगे। प्रथम दोनो प्रतियोगिताओं के लिए प्रत्येक विद्यालय से अधिकतम पांच प्रतिभागी एवं शेष दो के लिए दो-दो प्रविष्ठियां वरियता क्रम में ई-मेल यूडीआरएसडी1553 एटदीरेट जीमेल डॉट कॉम तथा व्हाट्स एप नंबर 07728966433 पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रजिस्ट्रेशन किए जायेंगे।