उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रबन्ध मण्डल की 41वीं बैठक कुलपति सचिवालय में हुई। अध्यक्षता कुलपति प्रो. ओपी गिल ने की। बैठक में प्रबन्ध मण्डल के सदस्य अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) राजस्थान सरकार की प्रतिनिधि कुमुदिनी चांवरिया प्रमुख शासन सचिव के प्रतिनिधि डॉ. दिलीप गोयल, डॉ. वीबी सिंह, शिक्षाविद डॉ. प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।
विश्वविद्यालय वित्त समिति के सचिव वित्त नियंत्रक डीएन पुरोहित ने बताया कि गुरूवार प्रातः आयोजित वित्त समिति की बैठक में वर्ष 2015-16 के अनुमानित बजट एवं वर्ष 2014-15 के संशोधित बजट के अनुमोदन हेतु विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. ओपी गिल की अध्यक्षता में वित्तीय समिति की 20वीं बैठक भी आयोजित की गयी थी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. जीएस तिवारी ने बताया कि प्रबन्ध मण्डल की बैठक में चर्चा के बाद निम्न मुद्दों पर सहमति के बाद अनुमोदन किया गया।
एमपीयूएटी के वर्ष 2015-16 के रू. 138.31 करोड़ के अनुमानित वार्षिक बजट एवं वर्ष 2014-15 के रू. 139.52 करोड़ के संशोधित वार्षिक बजट का अनुमोदन किया गया। राज्य सरकार की भांति शैक्षणेत्तर कर्मचारियों की पदोन्नति में छूट देने के मुद्दे पर प्रबन्ध मण्डल ने राज्य सरकार से स्वीकृति के बाद इसे लागू करने पर सहमति जताई। राज्य सरकार एवं राज्यपाल सचिवालय के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय में नियुक्ति में अतिरिक्त पारदर्शिता लाने हेतु नवीन नियमों को अनुमोदन किया गया।