गीतांजली हॉस्पिटल में मनोरोगों पर मंथन करेंगे विशेषज्ञ
उदयपुर. गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मनोचिकित्सा विभाग की ओर से 18 व 19 अप्रैल को दो दिवसीय कार्यशाला ’संज्ञानात्मक व्यवहार चिकित्सा’ विषय पर गीतांजलि हॉस्पिटल में होगी।
कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष डॉ डीएम माथुर ने बताया कि कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थ बैंगलूरू के राष्ट्रीय मनोचिकित्सा संस्थान (निम्हाँस) के क्लीनिकल साइकोलोजी एवं व्यवहार चिकित्सा के विभागाध्यक्ष डॉ महेन्द्र प्रसाद शर्मा एवं साथी विशेषज्ञ उपस्थित होंगे जो सहभागियों को गहन प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इसमें संपूर्ण प्रदेश एवं अन्य स्थानों से लगभग 100 मनोचिकित्सक भाग लेने आएंगे। इस दौरान संज्ञानात्मक व्यवहार चिकित्सा (कॉग्नेटिव बिहेवीयर थैरेपी) अनेक महत्वपूर्ण मनोव्याधियों जैसे अवसाद (डिप्रेशन), ऑब्सेसिव कम्पल्सीव डिसार्डर, एंक्साइटी डिसार्डर, यौन व्याधियों इत्यादि के बारे में चर्चा की जाएगी ताकि पीड़ित को औषधियों के साथ या उनके बगैर भी अधिक प्रभावी रूप से दीर्घावधि रोग मुक्त किया जा सके। इस कार्यक्रम के संयोजन सचिव डॉ जितेन्द्र जिंगर है।