उदयपुर। माहेश्वरी महिला गौरव की ओर से बैसाख के इस पावन मास में पशु-पक्षियों के लिए जगह जगह दाना-पानी का इंतजाम किया गया वहीं परिण्डे रखे गए।
संरक्षक कौशल्या गट्टानी ने बताया कि जगह जगह परिण्डे लगाकर उसकी जिम्मेदारी दी गई। पक्षियों के संरक्षण के लिए जागरूक किया गया। बाबा अम्बेडकर की जयंती पर भी संगोष्ठी आयोजित की गई।