उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप उमंग का सातवां पदस्थापना समारोह रोटरी बजाज भवन में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी किरणमल सावनसुखा,विशिष्ठ अतिथि जोन कोर्डिनेटर आर.सी.मेहता तथा पदस्थापना अधिकारी डॉ. ओ.पी.चपलोत थे।
समारोह को संबोधित करते हुए सावनसुखा ने कहा कि समाज में जिस प्रकार से जैन सोश्यल ग्रुप से युवा वर्ग जुड़ा है उससे निश्चित रूप से यह एक सकारात्मक कदम है कि युवा वर्ग हर प्रकार के दुव्र्यसनों की ओर उन्मुख होने से बचा है।
पदस्थापना अधिकारी ओ.पी.चपलोत ने वर्ष 2015-16 के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुन्दरलाल दक, राजेश सिंघवी,अध्यक्ष सुशीम सिंघवी,निवर्तमान अध्यक्ष शरद कारवंा, अध्यक्ष निर्वाचित भूपेन्द्र नागौरी, सचिव अभिषेक संचेती, संयुक्त सचिव अविलेश जैन,कोषाध्यक्षपंकज चपलोत,अमित दोशी, आशीष बांठिया,भरत भानावत,डॉ. इन्द्रजीत सिंघवी, नितेश दोशी,पियूष चोर्डिया, राजेन्द्र जैन, राकेश नाहर, संदीप चपलोत, सुमेष सिंघवी व विकास जैन को पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई।
जोन कोर्डिनेटर आरसी मेहता ने कहा कि जेएसजी जिस प्रकार से समाज सेवा के कार्य कर रहा है उससे इसने रोटरी क्लब व लायन्स क्लब के बाद अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना तीसरा स्थान बनाने में सफलता हासिल की है। प्रारम्भ में संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुन्दरलाल दक ने कहा कि भगवान महावीर द्वारा दिये गये जीओ ओर जीने दो का संदेश वर्तमान में जेएसजी की पहिचान बन गया है। जेएसजी ने समाज में बिखरे जैनियों को एक मंच पर लाने का अभिनव प्रयास किया है। नव पदस्थपित अध्यक्ष सुशीम सिंघवी ने वर्ष पर्यन्त किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी। निवर्तमान अध्यक्ष शरद कारवां ने गत वर्ष किये गये सेवा कार्यों के बारे में तथा सचिव अभिषेक संचेती ने सचिवीय रिपोर्ट प्रस्तुत की।
समारोह में गायिका पन्ना कारिया ने फिल्म काजल का गीत मन दरपण कहलाएं, तोरा मन दरपण कहलाएं..की प्रस्तुति दी तो सभी तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। मोना कारवां ने भक्ति गीत तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है.. की प्रस्तुति दी। समारोह में 51 बार रक्तदान करने वाले दिनेश चोर्डिया तथा वास्तुविद नरेश हरकावत को सम्मानित किया गया। संचालन डॉ. इन्द्रजीत सिंघवी ने किया।