उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन संस्थान महाविद्यालय की शैक्षणिक व अशैक्षणिक गतिविधियों की जांच हेतु नेशनल एसेसमेन्ट एक्रिडेशन कोन्सिल (नेक) की टीम तीन दिवसीय दौरे पर 20 अप्रेल को महाविद्यालय पंहुचेगी।
चेयरपर्सन व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सीमा सिंह ने बताया कि इस दौरान टीम कॉलेज द्वारा संचालित किये जा रहे पाठ्यक्रमों, शैक्षणिक व अशैक्षणिक कार्यक्रमों को विभिन्न प्रकार के मापदंडों पर परखेगी। महाविद्यालय ने स्थापना से लेकर अब तक शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षिक स्तर में अनेक सुधार कार्य करने का प्रयास किया है। महाविद्यालय ने यूनिवर्सिटी के मापदण्ड के अतिरिक्त क्या-क्या नवीन शिक्षण प्रणाली को अपना कर शिक्षा में गुणवत्ता प्रदान की है।
उन्होंने बताया कि नेक पीयर टीम में चेयरपर्सन बरेली स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रो. वाइस चासंलर, हेड व डीन प्रो. प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में दो अन्य सदस्यों समन्वयक मैसूर यूनिवर्सिटी के वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर डॉ. बी. एच. सुरेश व अहमदाबाद यूनिवर्सिटी की स्कूल ऑफ कम्प्यूटर स्टडीज के निदेशक प्रोफेसर बिपिन वी. मेहता टीम में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 में स्थापित ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन संस्थान महाविद्यालय ने मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय से बीबीएम व पीजीडीसीए पाठ्यक्रमों की सम्बद्धता प्राप्त कर रखी है। जिसमें वर्तमान में बीबीएम, पीजीडीसीए, बीसीए व बीकॉम पाठ्यक्रम सचांलित किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि क्वालिटी एज्यूकेशन के लिए महाविद्यालय में सबसे पहले आई.एस.ओ. 9001:2000 को अपनाया था, तत्पश्चात 2010 से महाविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता आष्वासन सेल (आई.क्यू.ए.सी.) की स्थापना की ताकि शिक्षण स्तर में नवीनतम सुधार किया जा सकें। महाविद्यालय नेक टीम के दौरे के लिए विगत दो वर्षों से तैयारी करता आ रहा है। नेक के 7 मापदंड व उप मापदंड है। इन मापदंडो को परख कर महाविद्यालय को ग्रेड प्रदान की जाती है। टीम सदस्य शैक्षिक व अशैक्षिक स्टाफ, विद्यार्थियों, अभिभावकों से मिलेंगे तथा महाविद्यालय की गतिविधियों पर चर्चा करेगें।