सेक्टर चार के न्यू त्रिमूर्ति में बनाया सतरंगी चिल्ड्रन क्लब
उदयपुर। उदयपुर फिल्म सोसायटी बैनर तले शहर के विभिन्न मोहल्लों में फिल्म क्लब का निर्माण किया जा रहा है इसी के तहत सेक्टर-4 के न्यू त्रिमूर्ति कॉम्पलेक्स सतरंगी फिल्म क्लब का निर्माण कर वाइट ‘बैलून’ फिल्म दिखाई गई।
इस ईरानी फिल्म का डायरेक्टर जफ्फर पनाही है, जिसने फिल्म ईरानी बच्चे के जीवन पर आधारित बनाई है, फिल्म में बच्चे की मां के द्वारा दिए हुए नए साल के मौके पर 500 रूपए के नोट से अपने एक्वेरियम के लिए एक गोल्ड फिश खरीदने के लिए बाजार में जाता है। इस दौरान उसके पैसे एक नाली में फंस जाते है, उसे निकालने की जुगत में फिल्म मेकर इस बच्चे पर ईरानी समाज को दर्शाता है। फिल्मकार इस फिल्म के जरिए ईरानी समाज और ईरानी परिवारों से दर्शकों की मुलाकात करवाता है। जफ्फर पनाही मानवीय संवेदनाओं को बच्चों के जरिए उकेरने में खास महारत रखते है। ये फिल्म हमें इंसानों की उन्हीं संवेदनाओं से रूबरू करवाती हैं।
फिल्म की स्क्रिनिंग के दौरान उदयपुर फिल्म सोसायटी के संयोजक शैलेन्द्र प्रतापसिंह ने कहानी के जरूरत के अनुसार बच्चों की सहुलियत के अनुसार हिन्दी में कामेन्ट्री भी है। फिल्म देखने आए दर्शक बच्चों ने इस मनोरंजक विद्या को बेहत सराहा। इसके बाद मोहल्ले के बच्चों से सेक्टर चार के न्यू त्रिमूर्ति कॉम्पलेक्स के बच्चों ने इस फिल्म क्लब की स्क्रिनिंग में शिरकत की। स्क्रिनिंग के बाद सभी बच्चों ने अपनी राय रखते हुए बेहत मजेदार एवं दिल को छू देने वाला अनुभव बताया। बच्चों ने कहा कि वे हर हफ्ते होने वाले इस शो में लगातार आना चाहेंगे। इस मौके पर 10 मिनट की एनिमेटेड शार्ट फिल्म ‘प्रिन्टेड रेनबों’ भी दिखाई गई जिसकी निर्देशक गीतांजलि राव है।
अब मोहल्लों में बनेगी फिल्म सोसायटियां
उदयपुर फिल्म सोसायटी के द्वारा शहर मोहल्लों में फिल्म क्लब बनाने की प्रक्रिया लगातार जारी है।इसी प्रक्रिया के त हत फिल्म सोसायटी की सक्रिय सदस्य किर्ति भाटी ने सेक्टर चार के न्यू त्रिमूर्ति कॉम्पलेक्स में सतरंगी चिल्ड्रन फिल्म क्लब का निर्माण किया है। इसमें लक्ष्मी, संपत एवं टीना का विशेष योगदान रहा। इसके तहत घरों की छत प्रोजेक्टर की सहायता से फिल्म स्क्रिनिंग किए जा रहे है। संयोजक शैलेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि शहर में कोई भी सिने प्रेमी उदयपुर फिल्म सोसायटी की विडियों लाइब्रेरी में शामिल किसी भी फिल्म का प्रदर्शन उनके मोहल्लों में करना चाहता है तो सोसायटी उनमें सक्रिय योगदान देगी। बच्चों , महिलाओं, युवाओं एवं अन्य दर्शक वर्गोँ से जुड़ी हुई विश्व सिनेमा की कई फिल्में प्रतिरोध के सिनेमा अभियान के तहत उदयपुर फिल्म सोसायटी की विडियो लाइब्रेरी में मौजूद है। अन्य जानकारी के लिए सिनेप्रेमी उदयपुर फिल्म सोसायटी का फेसबुक पेज भी विजिट कर सकते है।