उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के सपने को साकार करने के प्रयासों के तहत मंगलवार प्रातः फतहसागर काला किवाड़ से शहर के प्रथम नागरिक चन्द्रसिंह कोठारी एवं मिशन अभियान से प्रेरित होकर भारत भ्रमण पर निकले अभिषेक शर्मा ने फतहसागर पर साईकिल रैली निकाल कर शहर की जनता को स्वच्छ उदयपुर, स्वस्थ उदयपुर और सुन्दर उदयपुर का सन्देश दिया।
रैली फतहसागर काला किवाड़ से प्रारम्भ होकर फतहसागर पाल तक निकली जिसमें निगम के पार्षदगण, शहर के गणमान्य नागरिक एवं आलोक स्कूल के विधार्थियों ने अपनी-अपनी साईकिलों से भाग लेते हुए अपनी सहभागिता प्रदान की ।
रैली में स्वच्छ उदयपुर, स्वस्थ उदयपुर, सुन्दर उदयपुर एवं मोदी जी का है ये सपना स्वस्थ रहे भारत अपना, उदयपुर की जनता का है यह नारा सुन्दर रहे शहर हमारा लिखे हुए स्लोगन लगा रखे थे। रैली के फतहसागर की पाल पर पहुंचने के बाद महापौर चन्द्रसिंह कोठारी एवं अभिषेक शर्मा ने शहर को स्वच्छ,सुन्दर एवं पोलिथिन मुक्त बनाने का संदेश दिया । समाजसेवी डॉ. प्रदीप कुमावत ने उपस्थित शहरवासियों को स्वयं का कर्तव्य समझाते हुए शहर को सुन्दर बनाने का संकल्प दिलाया। रैली में पार्षद देवेन्द्र जावलिया, सत्यनारायण मोची, जगदीश मेनारिया, तेजेन्द्र सिंह रोबिन, चांदनी गौड़, रमेश चंदेल, नजमा मेवाफरोश, केशरसिंह सिसोदिया, अभियान से प्रेरित ब्रिटिश महिला नागरिक डेनियल, पूर्व पार्षद के.के.कुमावत, अनिल अग्रवाल, महेश कुमावत आदि ने भाग लिया ।