उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यपीठ विष्वविद्यालय के संघटक साहित्य संस्थान की शोध पत्रिका का विमोचन बुधवार को किया गया। शोध पत्रिका में पुरातत्व, स्थापत्य कला, चित्रकला, संगीत, इतिहास, हिन्दी साहित्य से सम्बन्धित आलेखों का समावेश किया गया है।
विमोचन कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत, कुलप्रमुख भंवरलाल गुर्जर, निदेशक डॉ. जीवनसिंह खरकवाल सहायक कुलसचिव डॉ. हेमशंकर दाधीच, डॉ. संजय बंसल, डॉ. कुलशेखर व्यास ने किया। डॉ. जीवनसिंह खरकवाल ने बताया कि पुरातात्विक दृष्टिकोण से जावर क्षेत्र के शिलालेखों पर विस्तृत लेख का समावेश किया गया है जिससे जावर क्षेत्र की पुरातात्विक जानकारी प्राप्त होती है। इस अवसर पर डॉ. युवराज सिंह राठौड़, घनश्यातमसिंह भीण्डर, जितेन्द्र सिंह चौहान भी मौजूद थे।