मिलकर साथ, बढ़ाएं हाथ लगाएं पौधे
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यपीठ विश्विविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में बुधवार को विश्वय पृथ्वी दिवस पर छात्र – छात्राओं एवं शिक्षकों ने पर्यावरण बचाने के लिए संकल्प किया।
प्राचार्य डॉ. शशि चित्तोड़ा ने बताया कि ओैद्योगिकरण विकास, नगरीकरण एवं जनसंख्या की अधिकता के साथ-साथ वृक्षों, जलाषयों, नदियों-झीलों, पर्वतों तथा खेतीहर पशुओं का तीव्र गति से हास हुआ है। इसके कारण पर्यावरण पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ा है। अतः हमें आज से ही व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से पर्यावरण संरक्षण का कार्य करना होगा इस हेतु अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। इस अवसर पर डॉ. प्रेमलता गांधी, डॉ. कैलाश चौधरी, डॉ. ललित शर्मा सहित स्टाफ के अन्य सदस्यों ने शपथ ली।