उदयपुर. गीतांजली कॉलेज ऑफ नर्सिंग के तत्वावधान में चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग विभाग के द्वारा वर्ल्ड इम्यूनाइजेशन वीक-2015 का उद्घाटन गीतांजली स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग की डीन डॉ. जयलक्ष्मी ने किया।
इस मौके पर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रिंसिपल योगेश्वर पुरी गोस्वामी, स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्रिंसिपल गजेन्द्र जैन, एकेडेमिक आफिसर कुलदीप पाटीदार, समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक, एम.एस.सी नर्सिंग, बी.एस.सी नर्सिंग एवं जी.एन.एम. के विद्यार्थी उपस्थित थे। इस उद्घाटन समारोह के दौरान डीन द्वारा वर्ल्ड इम्यूनाइजेशन वीक की थीम ’’क्लोज द इम्यूनाइजेशन गेप – वेक्सिनेशन टू ऑल” के बारे में बताया गया तथा चाइल्ड हेल्थ विभाग के सभी व्याख्याताओं द्वारा इम्यूनाइजेशन के महत्व पर अलग अलग सैशन लिये गये। सप्ताह के दौरान 25 अप्रैल को क्विज़ प्रतियोगिता, 27 व 28 अप्रैल को सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम , 29 अप्रैल को पोस्टर प्रदर्शन तथा 30 अप्रैल को समापन व पुरस्कार वितरण समारोह होगा।