उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक फिजियोथेरेपी चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से आगामी 27-28 अप्रेल को दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन प्रतापनगर स्थित कम्प्यूटर एंड आईटी सभागार में प्रातः 10 से शुरू होगा।
प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र मेहता ने बताया कि न्यूरो डवलपमेंट तकनीक द्वारा लकवे के मरिजों में उपचार विषय पर इस दो दिवसीय शाला में मंथन होगा। समारोह का उद्घाटन सोमवार को मुख्य अतिथि महापौर चन्द्र सिंह कोठारी, अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत करेंगे। जबकि मुख्य वक्ता डॉ. हरप्रित सिंह ( न्यू साईंस सर्टिफाईट न्यूरो डवलपमेंटल थेरेपी पीएनफ थेरेपी अमरीका ) होंगे। विशिष्ठ अतिथि अमेरिकन हॉस्पीटल के डॉ. अतुलाब वाजपेयी, गीतांजली कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पल्लव भटनागर एवं डॉ. अनिल गुप्ता होंगे।
यहा सें आयेगे प्रतिभागी : आयोजन सचिव डॉ. एस.बी. नागर ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यशाला में दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, गोवा, मध्यप्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से 150 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। सेमीनार में विभिन्न प्रकार के लकवे एवं बच्चों में जन्म से होने वाली विकृतियों पर मंथन किया जायेगा।