उदयपुर। नरेगा कर्मचारी तीन से सामूहिक धरने पर हैं। शुक्रवार को भी उनका धरना जारी रहा। इनकी सभी जिलों में समायोजन की मांग है जिस पर ये धरने पर हैं।
संभागीय अध्यइक्ष भगवतीलाल औदिच्यी ने बताया कि सभी ब्लॉरकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। इससे नरेगा सहित अन्यय काम बाधित हुए। गिर्वा ब्लॉेक के सभी नरेगा कार्मिक जेटीए, एमआईएस मैनेजर आदि समायोजन की मांग को लेकर तीसरे दिन सामूहिक धरने पर रहे। 4 मई को टाउनहॉल से करीब एक हजार नरेगाकर्मी विशाल रैली निकालकर विरोध जताएंगे।