छोटे बच्चों के लिए ढेरों पुरस्कार
उदयपुर। आलोक किड्स प्लेनेट हिरण मगरी, सेक्टर-11 में शनिवार को 3.30 बजे से स्मार्ट किड्स कम्पीटिशन व छोटा भीम फन मेले का आयोजन किया जाएगा।
आलोक स्कूल हिरण मगरी के उप प्राचार्य शशांक टांक ने बताया कि उद्घाटन संस्थान के फाउण्डर चेयरमैन श्या मलाल कुमावत करेंगे। अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत करेंगे। विशिष्टक अतिथियों में हरिशंकर तिवारी, उत्ततमसिंह विजयवर्गीय, पीएस शर्मा होंगे। मेले में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की फन प्रतियोगिताएं होंगी जिसमें छोटा भीम अवार्ड फोर मोस्ट हेल्दीए बेबी, डोरेमोन अवार्ड फोर मोस्ट इनोवेटिव बेबी, टॉम एण्ड जेरी अवार्ड फोर मोस्ट फनी बेबी, लड्डू गोपाल अवार्ड फोर मोस्ट क्यूटेस्ट बेबी, स्पाइडरमैन एवार्ड फोर मोस्ट एक्टिव बेबी, पॉकमेन अवार्ड फोर मोस्ट एनर्जेटिक बेबी अवार्ड दिये जाएंगे। साथ ही हीरो ऑफ द डे, ए बी सी डी डांस अवार्ड सहित अनेक अवार्ड दिये जाएंगे।