उदयपुर। करीब दो सौ से अधिक लावारिस शवों की अस्थियां आज महाराणा प्रताप सेना के पदाधिकारी विसर्जन के लिए लेकर रवाना हुए। इससे पूर्व अशोकनगर मोक्षधाम पर अस्थि कलशों का विधिपूर्वक पूजन किया गया।
महापौर चन्द्रपसिंह कोठारी, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, उपमहापौर लोकेश द्विवेदी, सेना के संभागीय अध्यरक्ष अशोक जैन आदि ने आरती की और पूजा के बाद अस्थि कलशों को रथ में रखा गया। रथ को कोठारी, मीणा, द्विवेदी, जैन, ओम बंसल, निर्मल बापना, विजय गोदावत, पार्षद नमिता टांक आदि ने हरिद्वार के लिए हरी झंडी दिखाई।
सेना के संभागीय अध्यकक्ष जैन ने बताया कि मोहनसिंह राठौड़ के नेतृत्वथ में हरिद्वार में हिन्दूर रीति रिवाज से अस्थि विसर्जन किया जाएगा। जिनके परिजन हरिद्वार जाने में असमर्थ थे, उनकी अस्थियां भी साथ में ले जाई गई हैं। हरिद्वार से आने के बाद 101 कन्याथओं को भोजन कराया जाएगा। इस दौरान हीरालाल साहू, कानसिंह राणावत, पंकज जैन, प्रेम पटेल, बंसी मेघवाल, दीपलाल मेनारिया, विनोद प्रजापत, रणजीतसिंह, गणेश मारू आदि भी मौजूद थे।