उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली में जलपरी के नाम से प्रसिद्ध उदयपुर की युवा तैराक भक्ति शर्मा से मुलाकात की और उसकी अन्तरराष्ट्रीय उपलब्धि पर बधाई देते हुए सहयोग को आश्वस्त किया।
आज दोपहर हुई मुलाकात दौरान प्रधानमंत्री मोदी भक्ति द्वारा अंटार्कटिका महासागर में एक डिग्री तापमान के बीच 1.4 मील दूरी 52 मिनट में तय करने के विश्व कीर्तिमान बनाने की उपलब्धि से प्रसन्न नज़र आए। उन्होंने भक्ति और उसके परिवारजनों को बधाई देते हुए कहा कि भक्ति अपने तैराकी के कौशल के जरिये भविष्य में जो भी कीर्तिमान बनाना चाहे उसके लिए सरकारी स्तर पर हर तरह की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। करीब 15 मिनट की इस मुलाकाल के दौरान भक्ति के पिता चंद्रशेखर शर्मा, माता लीना शर्मा व भाई श्लोक शर्मा भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने भक्ति के साथ मुलाकात का फोटो भी अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट भी किया।