उदयपुर। सुहालका (कलाल) महासभा के त्रैवार्षिक चुनाव के लिए रविवार को हुए मतदान में पंजीकृत 1283 में से 989 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। बाबूलाल सुहालका को विजयी निर्वाचित घोषित किया गया।
निर्वाचन अधिकारी मनोहर लाल सुहालका ने बताया कि चुनाव मतदान स्थल से 14-100 फीट रोड स्थित सुहालका भवन में प्रातः 10 बजे से ही मतदाताओं का उत्साह चरम पर था। महिलाओं ने बम्पर वोटिंग कर सायं 4 बजे तक मतदान का आंकडा 77 प्रतिशत पर पहुंचा दिया।
अध्यक्ष पद पर हुए मुकाबले में चार उम्मीदवारों में से बाबूलाल सुहालका को सर्वाधिक 377 मत प्राप्त हुए जो श्री रीतेश सुहालका को प्राप्त 302 मत के मुकाबले 75 मतों से विजयी रहे। महांमत्री पद पर पूर्व में ही सूर्य प्रकाश सुहालका निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। कोषाध्यक्ष के लिए किशन लाल सुहालका विजयी रहे। अध्यक्ष पद हेतु अन्य उम्मीदवार ख्यालीलाल सुहालका को 221 मत व हरीश सुहालका को 82 वोट मिले।
तीनों विजेताओं को निर्वाचन अधिकारी द्वारा पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर हजारों समाजजन मौजुद थे। मतदान हेतु कुल 36 बुथ बनाए गए थे। नतीजों की घोषणा के बाद विजेताओं को समर्थकों ने उन्हें फूलमालाओं, ढोल-नगाड़ों एवं आतिशबाजी से अभिवादन किया। तीनों पदाधिकारियों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर समाज का सर्वांगीण विकास का संकल्प किया।