उदयपुर। लेकसिटी मॉल में आज विजय सेनीटेशन की ओर से यूनिकिड्स शोरूम का महन्त ने फीता काटकर शेारूम का उद्घाटन किया गया।
इस शोरूम में बच्चों के वस्त्रों की सम्पूर्ण रेंज के साथ ही एसेसरिज के रूप में जूते चप्पल भी उपलब्ध रहेंगे। बच्चों के वस्त्रों की रेंज 300 रूपयें से लेकर आगे तक की रेंज में मिलेंगे। सभी वस्त्र ब्राण्डेड होंगे। उद्घाटन अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।