15 स्थान चिह्नित
उदयपुर। जिला स्तरीय यातायात प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलक्टर आशुतोष एटी पेंडणेकर की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें मुख्य रूप से अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाम लगने की स्थितियों को दूर करने के लिए अण्डरपास बनाने की आवश्यकता जताई गई।
जिला कलक्टतर आशुतोष एटी पेंडणेकर ने कहा कि इससे कम खर्च में संबंधित क्षेत्र में आवागमन सुचारू हो सकेगा। कलक्टर ने इसके लिए शहर में 10 से 15 स्थान चिह्नित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। महापौर चंद्रसिंह कोठारी ने भी बापू बाजार में अण्डरपास बनाए जाने के बारे में जानकारी दी।
8 सीटर वाहनों को मिलेगा परमिट : जिला कलक्टर पेंडणेकर ने प्रतिदिन शहर में मजदूरी के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों के दबाव को देखते हुए किए जाने वाले उपायों पर विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली और नवाचार करते हुए निर्देश दिए कि संबंधित मार्गों पर अधिकाधिक 8 सीटर वाहनों को परमिट जारी किया जाए व यात्रियों को सुविधा प्रदान की जावे। उन्होंने बताया कि इससे यातायात दबाव कम होगा वहीं बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। कलक्टर ने बेरोजगारों के हित में अधिकारियों को बताया कि इस प्रकार के वाहनों के लिए केन्द्र सरकार की सूक्ष्म एवं लघु उद्यम गारंटी ट्रस्ट निधि ट्रस्ट की स्कीम में आसान ऋण प्राप्त हो सकता है।
वाहनों के दमघोटू धुएं से मिलेगी निज़ात : बैठक दौरान महापौर चंद्रसिंह कोठारी ने शहर में अत्यधिक प्रदूषण करने वाले वाहनों की जांच की आवश्यकता जताए जाने पर कलक्टर पेडणेकर ने कहा कि यह एक गंभीर विषय है और इसके लिए प्रशासन द्वारा एक प्रदूषण मापने वाली मशीन उपलब्ध कराते हुए एनजीओ, पुलिस व परिवहन विभागीय प्रतिनिधि की मौजूदगी में ऐसे वाहनों की जांच की जाएगी और नियमानुसार कार्यवाही करते हुए शहवासियों को वाहनों के दमघोटू धुंए से निजात दिलाई जाएगी।
वाहनचालकों को मिलेगी डिफेंसिव ड्राईविंग की ट्रेनिंग : बैठक के दौरान एनजीओ मुस्कान की निशा बग्गा ने दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्युदर को रोकने के लिए व्यावसायिक वाहन चालकों को डिफेंसिव ड्राइविंग तथा फर्स्ट एड की ट्रेनिंग देने की आवश्यकता जताई। कलक्टर ने इसे गंभीरता से लिया कहा कि जिले में वाहनचालकों को डिफेंसिव ड्राइविंग तथा फर्स्ट एड की ट्रेनिंग दी जाएगी और इसकी शुरूआत शहर के थ्री व्हीलर चालकों से की जाए।
इन विषयों पर भी हुई चर्चा : यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में कई अन्य महत्त्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र भारद्वाज ने ऑटो के रूट परिवर्तन तथा शहर के विभिन्न मार्गों पर साईनेज स्थापित करने की आवश्यकता जताई जिस पर कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान कलक्टर ने शहर के बाहरी मार्गों के लिए चिह्नित किए गए बस स्टेण्डों पर सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए तो महापौर कोठारी ने चौराहों पर होमगार्ड के माध्यम से यातायात बाधित करने वाले ठेलों व ऑटो को हटवाने का सुझाव दिया।
इससे पूर्व प्रादेशिक परिवहन अधिकारी भंवरलाल ने गत बैठक की अनुवर्ती कार्यवाही की समीक्षा प्रस्तुत करते हुए बैठक एजेण्डा प्रस्तुत किया। उन्होंने ओवरलोडेड वाहनों के किए गए 363 चालानों व स्कूल बसों की जांच के बारे में बताया। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस अरविंद कुमार पोसवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर छोगाराम देवासी सहित यूआईटी, नगरनिगम, पुलिस और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।