उदयपुर। दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट की अनिवार्यता के बाद शहर की नाट्य संस्था नाट्यांश सोसायटी ऑफ ड्रामेटिक एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स ने इसके लिए जागरूकता को लेकर शहर के विभिन्न स्था नों पर नाट्य मंचन किए।
नाटक से दर्शकों को यह समझाने का प्रयास किया गया कि हेलमेट न पहनने के कारण अनहोनी और दुर्घटना होने की सम्भावनायें बढ जाती है। साथ ही उन अनहोनियों और दुर्घटनाओं के कारण हमें, अपने घर वालों को मानसिक प्रताड़ना और आर्थिक हानि भी होती है। नाटक का पहला मंचन गुलाबबाग, दुसरा पिछोला पाल और तीसरा फतहसागर की पाल पर किया गया।
नाटक के कलाकारों प्रतीक पारिख, अरूण जैन, प्रशान्त गुप्ता, रेखा सिसोदिया, श्लोक पिंपलकर, अब्दुल मुबिन खान, और महेन्द्र डाँगी ने अपने अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया। साथ ही इस नुक्कड़ प्रस्तुति में आयुष माहेश्वरी और अमित श्रीमाली का भी योगदान रहा।