उदयपुर। मां वैष्णो देवी शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय का तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण माउण्ट आबू ले जाया गया। प्राचार्य सुरेखा सोनी ने बताया कि देलवाड़ा जैन मन्दिर, आबूदा देवी मन्दिर, ब्रहमा कुमारी, अचलगढ़, नक्की झील, सनसेट पॉइंट, ग्रीन गार्डन, गुरू शिखर आदि दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया गया।
उन्होंने बताया कि रात्रिकालीन कार्यक्रमों में केम्प फायर का आयोजन किया गया जिनमें कवि सम्मेलन, समूह नृत्य, गीत, नाटक, एकल नृत्य, बेटी बचाओं, स्वच्छ भारत, आदि के द्वारा संदेश दिया गया। छात्राध्यापकों ने न केवल ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जाना वरन् सांस्कृतिक, सामाजिक एवं अनुशासन एवं सहयोग की भावना को भी प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राध्यापक, सवाईलाल वया, सुनिल जैन, कुलदीप जोशी सहित छात्राध्यापका उपस्थित थे।