समाचार पत्र का प्रतिनिधि बनकर गए थे आरोपी युवक
उदयपुर। समाचार पत्र के प्रतिनिधि बनकर मात्र 399 रुपए का चेक लेकर उसमें 4 लाख 98 हजार रुपए निकालने की जानकारी मिली है। मामले में आरोपियों द्वारा मैजिक इंक उपयोग में लाई गई। उधर अफसोस कि बैंक अधिकारी मामले से पल्लाे झाड़ रहे हैं वहीं पीडि़त बैंक के कर्मचारी की मिलीभगत की आशंका भी जता रहे हैं। पीडि़त ने हाथीपोल थाने में मामला दर्ज कराया है।
उल्लेखनीय है कि भट्टजी की बाड़ी निवासी मानसिंह पानगडि़या के कार्यालय पर सोमवार को दो युवक अपने आपको समाचार पत्र का प्रतिनिधि बताकर 399 रुपए में वर्षभर तक समाचार पत्र देने का झांसा दिया। अपने हाथों से पानगडि़या की चेक बुक में 399 रुपए और नाम भरकर उनसे हस्तांक्षर करवा दिए। इसके बाद आरोपियों ने इसी चेक में रमन भटनागर का नाम लिखकर बैंक से 4 लाख 98 हजार रुपए निकाल लिए।
पुलिस के अनुसार मामले में आरोपियों ने मैजिक इंक वाला पेन काम में लिया। पेन से चेक भरा और पानगडि़या से उनके पेन से हस्तामक्षर करवाए। फिर कुछ समय बाद कंपनी, रकम आदि उड़ गई होगी और पानगडि़या के हस्तापक्षर से रह गए होंगे। आरोपी युवकों ने चेक पर नाम लिखकर रकम निकाल ली। इधर बैंक अधिकारियों की लापरवाही भी मानी जा रही है। 50 हजार रुपए जमा कराने और निकालने पर भी आईडी लेता है या पेन नम्बनर मांगता है या ग्राहक से संपर्क कर बड़े पेमेंट की जानकारी देता है तो इस बार खाता धारक से क्योंह नहीं पूछा गया।