प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा एवं अटल पेंशन योजना का लोकार्पण
उदयपुर। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा एवं अटल पेंशन योजनाओं के राष्ट्रीय लोकार्पण के मौके पर जिला स्तरीय समारोह उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ के मुख्यातिथ्य में शनिवार को मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद महाविद्यालय सभागार में आयोजित हुआ।
श्री सराफ ने कहा कि आज का दिन देश के लिए गौरव का अवसर है जब प्रधानमंत्री ने पंक्ति के आखिरी व्यक्ति का ध्यान रखते हुए उनके कल्याण के लिए कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की यह दूरगामी सोच साधारण गरीब तबके के लोगांे को संबल प्रदान करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
उन्होंने कहा कि जन-जन की इन योजनाओं को सार्थक एवं सफल बनाने के लिए हम सभी को आत्मचिंतन कर इनका लाभ हर एक व्यक्ति तक पहुंचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की पहल पर भामाशाह योजना 2014 को नवीन रूप से लागू कर बेहतर लाभ से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया है। शीघ्र ही स्वास्थ्य बीमा को भी इस योजना से जोड़ा जायेगा। उन्होंने मीडिया का आह्वान किया कि वह नवीन योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक एवं शिक्षित करने की दिशा में अपनी महती भूमिका अदा करे।
उन्होंने शुरू की जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18-70 वर्ष आयु समूह के व्यक्तियों को मात्र 12 रुपये प्रतिवर्ष के प्रीमियम पर दुर्घटना मृत्यु एवं अपंगता की स्थिति में दो लाख रूपये तथा आंशिक अपंगता की स्थिति में एक लाख रूपये की बीमा राशि दी जायेगी। इसी तरह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 से 50 वर्ष आयु समूह के व्यक्तियों को 330 रूपये प्रति वर्ष की प्रीमियम पर मृत्यु की स्थिति में दो लाख रूपये की बीमा सुरक्षा दी जायेगी। इसी प्रकार अटल पेंशन योजना के तहत 18 से 40 वर्ष आयु समूह के मासिक वेतन भोगी व्यक्तियों को वर्तमान आय से एकत्रित अंशदान के आधार पर 60 वर्ष की आयु पश्चात एक हजार रूपये से पांच हजार रूपये मासिक पेंशन उपलब्ध कराई जायेगी। योजना के तहत सदस्योें के अंशदान का 50 फीसदी अथवा एक हजार रूपये जो भी कम होगा सरकार वहन करेगी।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत हमने उच्च, तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा के अंतर्गत महत्वपूर्ण पहल करते हुए प्रतिमाह एक दिन स्वच्छता के लिए श्रमदान दिवस के रूप में मनाने के निर्देश शिक्षण संस्थाओं को दिये। इसमें किसी भी सार्वजनिक स्थल को संस्थान द्वारा गोद लेकर स्वप्रेरणा से सफाई का सामुहिक कार्य करें। उन्होंने ऐसे राष्ट्रीय स्तर के कल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए सभी की भागीदारी की जरूरत बताई। समारोह में सांसद अर्जुन लाल मीणा ने कहा कि आमजन को आसान बैंक खाता योजनाओं की शुरूआत से साढ़े तीन करोड़ लोगों के खाते खोलकर लाभान्वित किया जाना प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता है। इस मौके पर एसबीबीजे के प्रबंध निदेशक ज्योति घोष ने कहा कि कमजोर तबके के लिए चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के सफल एवं जवाबदेही के साथ क्रियान्वयन के लिए एसबीबीजे कटिबद्ध होकर कार्य करेगा।
इस मौके पर कोलकाता से प्रधानमंत्री की मौजूदगी में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय शुभारंभ समारोह का सीधा प्रसारण भी प्रदर्शित किया गया। समारोह मेें महापौर चन्द्र सिंह कोठारी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, जिला प्रभारी सचिव डॉ.अशोक सिंघवी, संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा, जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, एडीएम छोगाराम देवसी व मनवीर सिंह अत्री, समाजसेवी प्रमोद सामर, पूर्व महापौर श्रीमती रजनी डांगी, एसबीबीजे के मुख्य महाप्रबंधक वेंकटरमन, आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ.गौरीशंकर इन्दौरिया एवं बालकृष्ण शर्मा सहित बड़ी संख्या बैंक अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुआ।