उदयपुर। ऑल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोशिएशन (आईबा) की राजस्थान से 6 हेयर एक्सपर्ट की टीम 17-18 मई को कुंआलालम्पु र में होने वाली ओएमसी एशिया कप में मलेशिया जाएगी।
इसमें 20 एशियन देशों से आए एक्सपर्ट इस प्रतियोगीता की 9 केटेगरी में हिस्सा लेंगे। राजस्थान से पुष्कर सेन, कमलेश सेन, (क्लासीक व क्रिएटीव जेन्टस हेयर स्टाईल) स्वेताशा पालीवाल व अनिल सेन, उदयपुर (हेयर बाई नाईट व डे स्टाईल लेडिज) जय पारेख, कोटा (क्रिएटीव स्टाईल लेडिज) व फिजा खान, जयपुर (वेस्टन ब्राईडल मेकअप) मे हिस्सा लेगे। गत एक माह से एशिया कप के लिए प्रभात स्पा एकेडमी पर, टीम रात-दिन कड़ी मेहनत कर रही है। टीम के अन्य सदस्य मिलन भाटीया, निकीशा भाटीया (मूम्बई) सुभाष सेन (गुना, मध्यप्रदेश) से यहा आएँ हुए है। पिछले ओएमसी एशिया कप ताईवान 2013 मे उदयपुर शहर के पुष्कर सेन व कमलेश सेन ने जेन्टस प्रोग्रसिव कट मे ब्रॉन्ज जीत कर इतिहास बनाया था।
आईबा के महासचिव अशोक पालीवाल ने बताया कि ओएमसी एशिया कप के लिए 50 से ज्यादा हेयर व ब्यूटी एक्सपर्ट की टीम मलेशीया जा रही है जिसमे 24 प्रतियोगी है, जो राजस्थान, नई दिल्ली, महाराष्ट्रा, बेगंलोर, मध्यप्रदेश, गुजरात, का प्रतिनिधित्व कर रहे है। हरीश भाटीया, उदय टंके, श्याम भाटिया, तनवीर मोहम्मद, सीमा जयजरानी, डॉ. संगीता चौहान, देश की जानी-मानी हस्तियां भी टीम के समर्थन के लिए साथ जाएगी।