प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव ने समीक्षा बैठक में जानी विभागों की प्रगति
उदयपुर। गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि सरकार द्वारा विकास के लिये दी जाने वाली धनराशि का समयबद्ध उपयोग सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। उन्होंने शहर के मोहता पार्क सहित अन्य उद्यान जो निर्माण विभाग के अधीन है उन्हें नगर निगम को हस्तांतरित कराने के निर्देश जिला कलक्टर को दिये।
वे रविवार को जिला परिषद सभागार में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013-14 से चालू वित्तीय वर्ष तक प्राप्त धनराशि एवं उनके उपयोग संबंधी जानकारी सभी विभाग अगली बैठक से पूर्व उपलब्ध करायेंगे, जिससे कार्यों की प्रगति की वास्तविकता का आंकलन हो सके। उन्होंने कहा कि सांसद एवं विधायक क्षेत्र विकास योजना मद के तहत स्वीकृत कार्यों की तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति तत्काल जारी की जाये जिससे अविलम्ब कार्यादेश जारी होने से बगैर लागत बढ़े कार्य समयबद्ध रूप से पूरे कराये जा सके।
उन्होंने मजदूरी भुगतान की नियमितता के लिए संबंधित विभागों को सतत निगरानी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आवासीय योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा करते हुए लाभान्वितों को समय पर सुपुर्दगी की जाये। उन्होंने आयड़ नदी विकास योजना के तहत हिन्दुस्तान जिंक जैसे प्रतिष्ठानों का सहयोग लेकर परियोजना को गति प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने आयड़ नदी और खेलगांव के किनारे आमजन के लिए वॉकिंग ट्रेक एवं शहर के प्रमुख स्थलों, मार्गों एवं राजकीय भवनों के सौंदर्यन के लिये रंगरोगन, वृक्षारोपण एवं लाइनिंग कार्यों को भी हाथ में लेने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि जिन सार्वजनिक स्थलों के आसपास सरकारी भूमि पर अतिक्रमण है, वहां निवासरत लोगों को पुनर्वास की समुचित व्यवस्था करते हुए प्रभावशाली भूमाफिया के कब्जों को सख्ती से हटाने की कार्यवाही की जाये।
उन्होंने उदयपुर शहर की ठोस कचरा निस्तारण, सार्वजनिक उद्यानों का संधारण, नई डिस्पेंसरी के लिए स्थल का चयन, शहर में कम दाब से जलापूर्ति की समस्या का निराकरण सहित विभिन्न स्वीकृत कार्यों के त्वरित निस्तारण बाबत भी संबंधित विभागों को निर्देश दिये। जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने बताया कि प्रभारी मंत्री के निर्देश पर प्रतिमाह के तीसरे शनिवार को होने वाली इस बैठक में सभी विभाग पूरी तैयारी एवं बिन्दुवार जानकारी के साथ उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि 18 मई से लगने वाली लोक अदालतों के लिए भी सभी अधिकारी तैयारी कर लें। बैठक में महापौर चन्द्र सिंह कोठारी, यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता, नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी केसी लखारा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता डीके गौड़, एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता केएस सिसोदिया, जल संसाधन के अधीक्षण अभियंता अशोक बाबेल सहित अन्य विभागों की ओर से विभागीय प्रगति पर चर्चा की गई। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक अरविंद पोसवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर मनवीर सिंह अत्री एवं छोगाराम देवासी, जिला रसद अधिकारी हिम्मत सिंह भाटी, मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।