उदयपुर। शहर के युवा संगठन पुकार का इस बार 75 वां रविवार मातृ दिवस को समर्पित रहा। संगठन के युवा पिछले 2 वर्षों से प्रत्येक रविवार शहर के सार्वजनिक पार्को को साफ कर पौधारोपण करते हैं।
संगठन के संस्थापक भुवनेश ओझा के अनुसार पुकार की शुरुआत 10 नवम्बर 2013 को शहर में जैव विविधता को बढ़ावा देने व प्रत्येक रविवार शहर के लिए उपयोग करने के मकसद से शुरुआत की थी जिसके बाद से संघठन प्रत्येक रविवार सार्वजनिक पार्को को समर्पित कर रहा है। संगठन 15 विभिन्न पार्को व स्थानो मे 600 से ज्यादा पौधे लगाकर उनकी देखरेख कर रहा है।
संघठन की दिव्या राणावत के अनुसार मातृ दिवस के उपलक्ष्य पर पुकार ने अपने 11 वें सार्वजनिक पार्क की सफाई की व वहां जैव विविधता को प्रेरित करने वाले पौधे लगाए। यह पार्क हिरण मगरी, सेक्टर 14 के राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की 4 बटा कॉलोनी में स्थित है। इस अवसर को संगठन के आयुष माहेश्वरी, अजय सिंह, रेखा सिसोदिया, रिजवान, तरुणा राणावत, हर्षवर्धन सिंह, नितिन, विशाल, विजेंद्र, प्रांजल, मेघ्ना, अरुण जैन, सत्यनारायन राणा, विकास, चुनित इत्यादि ने सफल बनाया।