उदयपुर। सिर्फ दो हजार रुपए के लिए पैंथर का शिकार कर उसकी खाल उतार देते थे। तस्कर इस शिकारियों को मात्र दो हजार रुपए देकर आगे 40 से 50 हजार रुपए में बेच देते थे।
कुंभलगढ़ राष्ट्री य उद्यान में पैंथरों का शिकार कर खालें बेचने के मामले में पुलिस ने शिकारी और उनकी पहचान पर हरियाणा से तस्कपर को पकड़ा तो ये खुलासा हुआ। गत दिनों पुलिस ने सायरा निवासी प्रभुलाल और भूताला निवासी गणेश को गिरफ्तार किया था। उन्हों ने बताया कि जीताराम से ये खालें ली थीं। उन्हेंव ये खालें केलवा निवासी रमेश भील एवं किशन भील ने दी थी। पुलिस रमेश और किशन की तलाश में थी। रिमांड पर चल रहे जीताराम ने बताया कि इसी तरह पूर्व में चार खालें हरियाणा के हिसार निवासी सत्यरवान को भी बेची थीं। पुलिस का एक दल हिसार जाकर वहां की पुलिस के सहयोग से सत्यसवान को गिरफ्तार कर लिया।