पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का दीक्षान्त परेड समारोह
उदयपुर। प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) नन्दकिशोर ने कहा कि अनुशासन ही पुलिस की पूंजी है और यह अनुशासन ही विभाग को अलग व अनोखी पहचान प्रदान करता है।
वे बुधवार को जिले के खेरवाड़ा स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में रिक्रूट कांस्टेबल बैच संख्या 42 व 43 के दीक्षान्त परेड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा में आधारभूत प्रशिक्षण का महत्विपूर्ण स्थान है और यह प्रशिक्षण ही संपूर्ण सेवाकाल दौरान उपयोग में आता है। उन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद पुलिस ट्रेनिंग स्कूल द्वारा दिए गए उमदा प्रशिक्षण की सराहना करते हुए दीक्षार्थियों से आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण काल दौरान अर्जित किए गए कौशल का भरपूर उपयोग करते हुए दिए गए दायित्वों को मनोयोगपूर्वक संपादित करें।
आंतरिक सुरक्षा से ही विकास : अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) नन्दकिशोर ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुलिस का मुख्य कार्य आंतरिक सुरक्षा बनाएं रखना है और इसमें कानून-व्यवस्था व दूसरी सुरक्षा आती है। उन्होंने कहा कि आंतरिक सुरक्षा पर ही देश का आर्थिक विकास आधारित होता है ऐसे में पुलिसकर्मियों से अपेक्षा की जाती है कि किसी भी प्रकार की चूक या गलती न रहे अन्यथा देश व समाज को नुकसान पहुंच सकता है।
कमाण्डेंट मीणा ने दी जानकारी : समारोह के आरंभ में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल खेरवाड़ा के कमाण्डेंट बींजाराम मीणा ने बताया कि स्कूल द्वारा 542 कानिस्टेबल को प्रशिक्षित प्रदान किया गया है जिसमें बैच संख्या 42 के 532 तथा बैच संख्या 43 के 110 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हैं। उन्होंने संस्थान द्वारा विविध वर्गों के पुलिसकार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण के बारे में बताया और कहा कि रिफ्रेशर कोर्स के माध्यम से पुलिसकर्मियों की कार्यदक्षताओं में उन्नयन के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रशिक्षण दौरान करवाएं जाने वाले विविध प्रकार के कोर्स व इनकी उपयोगिताओं के बारे में भी जानकारी दी।
आकर्षक परेड ने मन मोहा : समारोह के आरंभ में 642 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अपनी आकर्षक वेशभूषा में अनुशासित ढंग से की गई परेड ने मौजूद लोगों का मन मोह लिया। परेड दौरान एमबीसी के बेण्डवादकों ने स्वर लहरियां बिखेरते हुए मौजूद प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि ने आकर्षक परेड की सलामी ली। इस आकर्षक दीक्षांत परेड को देखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, मीडियाकर्मी और अन्य विशिष्टजन मौजूद रहे। समारोह में प्रशिक्षण काल की विविध गतिविधियों में अव्वल रहने वाले संभागियों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया। संचालन किलकेश जोशी ने किया जबकि आभार पुलिस उपाधीक्षक शाहना खानम ने जताया।