उदयपुर. गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज के एमबीए के 7 विद्यार्थियों का भारत की श्रेष्ठ पैकर्स कम्पनी अग्रवाल पैकर्स एण्ड़ मूवर्स लिमिटेड में समर ट्रेनिंग के लिए चयन हुआ।
इसमें गिट्स के तीन एमबीए के विद्यार्थियों का 2 महिने की समर ट्रेनिंग के लिए कम्पनी के पुणे ऑफिस में चयन हुआ जिसमें विद्यार्थियों को 20 हजार रुपए स्टाईपेन्ड दिया जाएगा और 4 विद्यार्थियों का चयन कम्पनी के अहमदाबाद ऑफिस में हुआ जिसमें विद्यार्थियों को दस हजार रुपए का स्टाईपेन्ड दिया जाएगा।
गिट्स के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेन्ट हैड अरविंद सिंह पेमावत ने बताया कि उदयपुर में आईआईएम के बाद गिट्स ही एक ऐसा कॉलेज है जिसमें विद्यार्थियों को समर ट्रेनिंग के दौरान इतना स्टाइपेन्ड दिया जा रहा है। चयनित विद्यार्थियों के नाम हिना प्रजापत, शिखा चौहान, रीना कुमावत, पूजा सैन, नवीन अमरवाल, दिपाली मनवानी और रमेश देवासी हैं।