महाराणा प्रताप जयन्ती सार्वजनिक समारोह का गवरी चौराहे पर आगाज
उदयपुर। प्रताप जयन्ती के सात दिवसीय समारोह का आज भव्य आगाज आलोक संस्थान और आलोक इन्टरेक्ट क्लब द्वारा गवरी चौराहे पर महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा के भव्य लोकार्पण एवं अनावरण व महाआरती के साथ आगाज हुआ। इस अवसर पर पहला राणा पूंजा सम्मान महावीर भगोरा को प्रदान किया गया।
संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, विशिष्टद अतिथि तेजसिंह बांसी, बीएस कानावत, प्रेमसिंह शक्तावत, नारायण सिंह, राजेन्द्र सिंह शक्तावत, कमलेन्द्र पँवार, एमके गर्ग थे। अध्यक्षता श्यारमलाल कुमावत ने की।
अतिथियों ने महाराणा प्रताप की आदमकद मूर्ति का अनावरण किया। पारम्परिक खड्ग पूजन (षस्त्र पूजन) किया गया। हल्दीघाटी युद्धकालीन प्राचीन खड्ग को विशेष रूप से पूजन हेतु लाया गया जिसका उपयोग महाराणा प्रताप फिल्म में भी किया गया था। उदयपुर के सिकलीगर परिवार से प्राप्त ये खड्ग प्रतिवर्ष प्रताप जयन्ती पर पूजन हेतु निकाली जाती है।
इस अवसर पर आलोक संस्थान ने जनजातीय क्षेत्र एव भीलों के कल्याण के लिए कार्य करने वाले व्यक्ति को प्रतिवर्ष राणा पूंजा सम्मान देने की घोषणा की। उसके अन्तर्गत आज पहला सम्मान पूर्व सांसद महावीर भगोरा को आज यहां गवरी चौराहे पर प्रदान किया गया। इस अवसर पर महावीर भगोरा को महाराणा प्रताप की प्रतिमा, अभिनन्दन पत्र, शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। महाआरती की गई। अतिथियों ने संबोधित भी किया। आभार संस्थान के तकनीकी निदेषक निश्च य कुमावत ने दिया।