उदयपुर. भुवाणा स्थित सेलिब्रेशन मॉल में शुक्रवार को मॉकड्रिल की गई। यकायक मॉल में मौजूद सभी उपभोक्तामओं को सुरक्षित आपात द्वार से बाहर निकाला गया तो हड़बड़ी मच गई लेकिन मॉकड्रिल की सूचना मिलने पर बाद में सभी ने राहत की सांस ली।
आगजनी की आपात स्थिति में बचाव कार्य कैसे करें, इसका अभ्यास किया गया। मॉल की तीसरी मंजिल पर आग लगते ही सायरन बजाकर आगाह किया गया। सेफ्टी टीम के सदस्यों ने आग वाली जगह पर पहुंच अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाया। घायलों को निकाल कर कृत्रिम सांस दी एवं स्ट्रेचर पर लिटाकर एम्बुलेन्स तक पहुंचाया। इस दौरान मॉल में उपस्थित दुकानदारों, ग्राहकों एवं अन्य सभी लोगों को आपातकालीन मार्ग से बाहर निकाल कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया।
सेलिब्रेशन मॉल के ऑपरेशन हेड सुनील आर्य ने बताया कि इस मॉकड्रिल में सरकारी विभागों का पूर्ण सहयोग रहा जिसमें अग्निशमन सेवा नगर निगम उदयपुर के कार्मिकगण, पुलिस विभाग के थाना सुखेर से एसएचओ हरिन्दर सिंह, एएसपी एसएसबी विक्रम सिंह, एसएसबी सूरवीर सिंह, डीएसपी ब्रिजलाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऑफिस से डा. प्रणव प्रसाद ने अपनी टीम सहित भाग लिया।