रोटरी प्रान्तपाल की अधिकारिक यात्रा
उदयपुर। रंगमंच पर मंचित किये जाने वाले नाटक यथार्थ जीवन की परछाई होते हैं। उन नाटकों से हमें जीवन में काफी कुछ सीखने को मिलता है।
यह कहना था रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के प्रान्तपाल रमेश अग्रवाल का, जो रोटरी क्जलब हेरिटेज व नाट्यांश संस्था द्वारा मेवाड़ मोटर्स बिल्डिंग में आयोजित की जाने वाली 30 दिवसीय नाट्य कार्यशाला तराश के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
इससे पूर्व पारस महल होटल में आयोजित रोटरी क्लब हेरिटेज की अधिकारिक यात्रा के अवसर पर बोलते हुए प्रान्तपाल अग्रवाल ने कहा कि क्लबों को अपने वरिष्ठ सदस्यों एंव वरिष्ठ रोटेरियन साथियों के अनुभवों का लाभ ले कर समाज सेवा क्षेत्र में अग्रणी बने रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि रोटरी इन्टरनेशनल विश्व में किसी भी प्रकार की आपदा में प्रभावितों की मदद करने हेतु हर समय उनके साथ खड़ा रहा है। सहायक प्रान्तपाल निर्मल कुणावत ने कहा कि क्लब ने पिछले कुछ वर्षों में सेवा कार्य के जो कीर्तिमान स्थापित किये है उनसे क्लब को एक नई पहिचान मिली है।
क्लब अध्यक्ष दीपक सुखाडिया ने क्लब द्वारा इस सत्र के दौरान किये गये विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यो एवं सम्पूर्ण वर्ष भर किये गये सेवा कार्यो पर्यावरण संरक्षण, चिकित्सा शिविर,चार्टर दिवस पर ब्लड डोनेशन केम्प, इन्टरेक्ट क्लब का गठन, रोटरी लिट्रेसी प्रोग्राम, क्विज कॉम्पिटीशन, नेशनल बिल्ड अवार्ड, रोटरी के 110 साल पूरे होने पर फतहसागर पाल पर रोटरी की 110 थीम को 110 पतंगो पर लिखकर उड़ाना का विस्तृत ब्यैारा दिया। समारोह में क्लब द्वारा प्रकाशित बुलेटिन का प्रान्तपाल अग्रवाल ने विमोचन किया। कार्यक्रम के दौरान क्लब के दो नये सदस्यों सहित रोटरी क्लब हेरिटेज द्वारा बनाये गये रेयान स्कूल इल्टरेक्ट क्लब, एमएमपीएस इन्टरेक्ट क्लब और इण्डो अमेरिकन इनटरेक्ट क्लब के प्रधानाचार्यों का सम्मान किया गया। क्लब द्वारा डीजी रमेश अग्रवाल को स्मृति चिन्ह देकर एवं क्लब के सचिव संजीव जोधावत द्वारा धन्यवाद दिया।