झाला मान, भीलू राणा का पूजन एवं नमन
उदयपुर। पहल संस्थान की ओर से मोती मगरी स्मारक प्रताप के प्रमुख सहयोगी झालामान की प्रतिमा पूजन एवं नमन कर पुष्पाजंलि अर्पित की गई।
संस्थापक ज्योत्सना झाला ने बताया कि हल्दीघाटी के मैदान में राष्ट्रहित के लिए प्रबल बेरियों के व्यूह में धंसते हुए प्रचण्ड व्यक्तित्व के धनी वीर झाला मानसिंह का सैकड़ों शत्रुओं की बलि देते हुए स्वयं बलिदान हो जाना इस बलिदानी घटना से देष के मस्तक पर गौरव का चारु चन्दन आसमान पर चांद की तहर चमक उठा। हमें इनके बताये आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। पहल संस्थान के सत्यपाल सिंह डोडिया, गजपाल सिंह राठौड, सरदार हाजि मोहम्मद, प्यारा मोहम्मद जी, तेज सिंह बांसी, प्रेमसिंह शक्तावत, डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत, पार्षद रेखा कुंवर, उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहेड़ा, महामंत्री कुन्दन सिंह भाटी, दीतथा अमेरिका से एसएसजी ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने उनको नमन किया।
भीलूराणा पूजन : सकल आदिवासी समाज मेवाड़ की ओर से रेती स्टेण्ड भीलूराणा चौराहे पर राणा पूंजा भील की तस्वीर पर पुश्पांजली अर्पित कर पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर सोमेष्वर मीणा, देवीलाल दाणा, भैरूलाल मीणा, डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत, महामंत्री कुन्दनसिंह मुरौली, संयोजक प्रेमसिंह षक्तावत, चन्द्रवीरसिंह दांतड़ा, दिलीपसिंह बांसी, कमलेन्द्रसिंह पंवार, दलपत सिंह चौहान, सहित सकल आदिवासी समाज के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।