आमजन की समस्याओं से जुड़ी रही है रोटरी
उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के प्रान्तपाल रमेश अग्रवाल ने कहा कि भले ही आमजन की मूलभूत आवश्यकताएं रोटी, कपडा और मकान हो लेकिन रोटरी उपरेाक्त मूलभूत आवश्यकताओं के साथ-साथ उनके जीवन स्तर को सुखमय जीवन यापन के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य पानी व बिजली जैसी समस्याओं का भी निराकरण करने में अग्रणी रही है। इस कारण रोटरी आमजन की समस्याओं से अपने आपको जुड़ा हुआ पाती है।
वे शुक्रवार को रोटरी क्लब मेवाड़ के चार्टर दिवस पर क्लब की अधिकारिक यात्रा के अवसर पर होटल क्यू में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। अग्रवाल ने कहा कि रोटरी मेवाड़ द्वारा संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल चिकित्सालय के नेफ्रोलॉजी वार्ड को नि:स्वार्थ भाव से गोद लेकर मरीजो के लिए किया गया सेवा कार्य एक अनुकरणीय व सराहनीय कार्य है। उसके साथ ही आने वाले समय मे कैंसर विभाग को भी हिन्दुस्तान जिंक और सरकार के साथ मिलकर गोद लेने का जो प्रयास किया है वो मरीजो के लिए वरदान साबित होगा।
प्रान्तपाल मनोनीत प्रान्तपाल रमेश चौधरी ने कहा कि रोटरी मेवाड़ द्वारा बिना मेचिंग ग्राण्ट के भी जिस तरह बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पूरे किये गये हैं वे जनता मे रोटरी की छवि को काफी बेहतर बना रहे है। उन्होंने कहा कि जीवन में कोई भी कार्य हाथ में ले उसे पूरा करके ही दम लें। क्लब के संरक्षक हंसराज चौधरी ने कहा कि कोई भी बिल्डिंग चार स्तम्भ पर खडी होती है लेकिन रोटरी क्लब उदयपुर मेवाड़ अपने स्तम्भ रूपी 66 सदस्यों पर टीकी हुई है। रोटरी ने सदैव मानव सेवा को सर्वोपरि मानते हुए भूकम्प त्रासदी मे सहयोग, पोलियो उन्नमूलन के बाद अब साउथ एशिया में निरक्षरता को खत्म करने का बीड़ा उठाया हैं जिसमे भी हमे जल्दी ही सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ष मे भी नये अध्यक्ष के कार्यकाल मे रोटरी मेवाड बडे प्रोजेक्ट हाथ मे लेगा और हमेशा की तरह उन्हें पूरा भी करेगा।
रोटरी मेवाड़ के अध्यक्ष अनिल मेहता ने अपने कार्यकाल मे अब तक किये गये सेवा कार्यों का संक्षिप्त ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि रोटरी मेवाड ने अपने पहले दिन को अन्नपुर्णा दिवस के रूप मे मनाते हुए शहर के भिक्षुओं को नि:शुल्क भोजन कराने के साथ ही स्वावलम्बी बनने के लिए प्रेरित किया, मन्दबुद्धि बच्चो के लिए फिजियोथेरैपी उपकरण की उपलब्धता, हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट के तहत स्टेशनरी, युनिफार्म, स्वेटर का वितरण, टीच प्रोग्राम के तहत 200 वॉलियन्टर का रजिस्ट्रेशन, 60 लाख की लागत से एमबी हॉस्पीटल मे नेफ्रोलॉजी यूनिट की स्थापना जैसे की मानवता के कार्य किये है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे अस्पताल के हर वार्ड को गोद लेने की दिशा मे भी कार्य करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रान्तपाल रमेश अग्रवाल द्वारा क्लब मे दो नये सदस्यों को रोटरी पिन लगाकर सम्मानित किया गया साथ ही क्लब की बुलेटिन का विमोचन एवं चार्टर दिवस पर केक काटकर चार्टर दिवस मनाया गया।