महाराणा प्रताप के जयकारों से गूंजा शहर
माही ऐहड़ा पूत जण, जेहड़ा राणा प्रताप
उदयपुर। एकलिंगनाथ की जय, महाराणा प्रताप की जय, राणा की जय जय, शिवा की जय जय, जय शिवा सरदार की, जय राणा प्रताप की, स्वामी भक्त चेतक की जय, मां पन्नाधाय की जय के जयघोष के साथ प्रातः स्मरणीय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 475वी जयन्ती पर बुधवार को पूर्ण श्रद्धा व उल्लास से याद किया गया।
जोश और उत्साह से भरे शौर्य प्रेमियों ने प्रचण्ड गर्मी के बावजूद विभिन्न समाज व संगठनों को सैकड़ों कार्यकर्ता शोभायात्रा में शामिल हुए। महाराणा प्रताप जयंती के सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत अन्तिम दिन शोभा यात्रा में महाराणा प्रताप सेना द्वारा अपने संगठन की वेशभूषा में कार्यकर्ताओ द्वारा शस्त्र के साथ अखाडा प्रदर्शन भी शोभायात्रा में किया गया। महाराणा प्रताप सेना के शोभायात्रा संयोजक कानसिंह नायक ने बताया कि संगठन के करीब 251 कार्यकर्ता और पदाधिकारी इसमे शामिल हुए। कार्यकर्ताओं द्वारा तलवारबाजी का अनूठा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान संस्थापक मोहनसिंह राठौड़, संभागीय अध्यक्ष अशोक जैन (ओम), कानसिंह राणावत, पंकज जैन, प्रेम पटेल, बंसी मेघवाल, शम्भू बंजारा, डालू गमेती और संभाग भर के करीब 251 कार्यकर्ता मौजूद थे।
प्रताप स्मारक पर किया नमन : मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के शहर अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत ने बताया कि इससे पूर्व मेवाड क्षत्रिय महासभा, शहर के सभी सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के लोगों ने मोती मगरी स्मारक स्थित प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें याद किया। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में सांसद अर्जुन लाल मीणा, महापौर चन्द्र सिंह कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, विधायक फुलसिंह मीणा, संयोजक प्रेमसिंह शक्तावत, तेज सिंह बान्सी, बालुसिंह कानावत, मनोहरसिंह कृष्णावत, प्रेमसिंह शक्तावत, डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत, उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहेड़ा, दिलीप सिंह बान्सी, कमलेन्द्र सिंह पंवार, प्रमोद सामर सहित शहर के गणमान्य लोगों ने याद किया।
शोभायात्रा का नजारा : सहसंयोजक दिलीप सिंह बान्सी ने बताया कि शोभायात्रा प्रातः 8.00 बजे चेतक सर्कल से रवाना होकर नगर निगम परिसर में हुई। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के युवा मोर्चा संयोजक राजदीपसिंह नेतावल के नेतृत्व मे सबसे आगे 400 वाहन धारी मेवाड़ी पगड़ी व परम्परागत पोशाक में युवा हरावल दस्ता, उसके पिछे पायलेट वाहन, ऊंटों पर सवार मुच्छड़ क्लब के सदस्य, घोडे करतब दिखाते हुए, मात्र शक्तिधारी 50 महिलाएं पैदल केसरिया साफा पहने बजरंगी, मधुर स्वर लहरी बिखेरते पुलिस बेण्ड, जीप में सवार प्रताप की आदम कद प्रतिमा, एकलिंगनाथ की तस्वीर, ओम बन्ना की झांकी, नारायण सेवा संस्थान की झांकी, शिवदल मेवाड़ की झांकी, पर्यावरण जागरूकता का सन्देश देती झांकिया, शोभायात्रा में उंकारेश्वर व्यायामशाला खेरादीवाड़ा के उस्ताद भगवती कुमावत की टीम ने मुगधर, चकरी, तलवारबाजी, भाला प्रदर्शन, साइकिल मुंह पर रख कर उठाना व आदिवासी समाज के परम्परागत पोशाक में तीन कमान लिये कार्यकर्ता चल रहे थे।
प्रताप को सैल्यूट : जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से सूरजपोल चौकी पर शोभायात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश भारद्वाज, ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सेल्युट किया।
शोभायात्रा का स्वागत : शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा, पानी, छाछ, लस्सी व शर्बत व मिठाई से स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के डॉ. राजेन्द्रसिंह जगत ने दिया। धन्यवाद कुन्दन सिंह मुरोली ने दिया। संचालन राजेन्द्र सेन ने किया।
कार्यकर्ताओं का सम्मान : कार्यक्रम संयोजक प्रेमसिंह शक्तावत ने बताया कि महाराणा प्रताप की 475वीं जयंती के उपलक्ष्यर में आयोजित 7 दिवसीय समारोह में सक्रिय भूमिका निभाने वाले शहर के करीब 125 संगठनों के 225 कार्यकर्ताओं को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की तस्वीर एवं उपरणा ओढ़ा कर सम्मानित किया।