सकल राजपूत महासभा ने दी प्रताप को श्रद्धांजलि
उदयपुर। सकल राजपूत महासभा की ओर से चावण्ड स्थित महाराणा प्रताप की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका स्मरण किया गया।
महासभा के जिला महामंत्री भानुप्रतापसिंह थाणा ने बताया कि जिलाध्यक्ष भंवरसिंह अखेपुर के नेतृत्व में करीब तीन बसों के अतिरिक्त अपने अपने वाहनों से साढ़े तीन सौ से अधिक कार्यकर्ता बुधवार सुबह मोतीमगरी स्मारक पहुंचे जहां प्रताप स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया गया। इसके बाद यहां से सवीना स्थित हाड़ी रानी चौराहे पर सभी कार्यकर्ता पहुंचे जहां जिला मंत्री अभिमन्यु सिंह, विजय सिंह कच्छवाह, जितेन्द्रसिंह गुलाबपुरा, प्रहलादसिंह पंवार, कुलदीपसिंह राठौड़, नाहरसिंह राठौड़, तिकेन्दरसिंह राठौड़ सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे वहां राणा की जय जय षिवा की जय जय के नारे लगाए गए। हाड़ी रानी चौराहे पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई।
यहां से सकल राजपूत महासभा के संभागीय प्रभारी तनवीरसिंह कृष्णावत के नेतृत्व में तीन बसों में कार्यकर्ता चावण्ड स्थित चावण्डा माता मंदिर पहुंचे जहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा के साथ चेटक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।