पालीवाल बने अंतरराष्ट्री य निर्णायक
उदयपुर। ओएमसी एशिया कप ऑपन, (मलेशिया) 17-18 मई को हेयर एण्ड ब्यूटी का अंतरराष्ट्रीयय उत्सव हुआ, जिसमें राजस्थान के 6 प्रतिभागियों ने भाग लिया और सभी प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया और भारत को विजय दिलाई।
ऑल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएशन की अध्यक्ष सगीता चौहान व राष्ट्रीय महासचिव अशोक पालीवाल के नेतृत्व मे भारत के 25 हेयर एण्ड ब्यूटी एक्सपर्ट प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे थे, जिसमे से 9 को अवॉर्ड मिला। क्वालालम्पुर मे आयोजित एशियाई प्रतियोगिता मे 14 देशो के बीच मुकाबला था। क्रिएटीव हेयर स्टाईलिंग मे जय पारेख (कोटा) व अलिशा चौहान (दिल्ली) ने ब्रॉन्ज जीता, फेन्टसी मेकअप मे लता कंचनदानी (मुम्बई) ने ब्रॉन्ज जीता, इवनिंग हेयर स्टाईल मे स्वेताशा पालीवाल, (उदयपुर) योगी इन्दुलकर (मुम्बई) व अनील सेन (उदयपुर) ने चौथा स्थान प्राप्त किया। क्लासिक जेन्टस हेयर कट मे पुष्कर सेन (उदयपुर), कमलेश सेन (उदयपुर) व मिलन भाटीया (मुम्बई) ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। फिजा खान (जयपुर) ने ब्राईडल मेकअप मे आठवां स्थान प्राप्त किया। उदयपुर के समस्त विजेताओं का डबोक एयरपोर्ट पर स्वाग्त कर बधाई दी गई।
अशोक पालीवाल अंतरराष्ट्रीय जज : अंतरराष्ट्रीय हेयर ड्रेसर्स संगठन (ओएमसी) द्वारा क्वालालम्पुर, (मलेशिया) 17-18 मई 2015 को मे आयोजित परीक्षा में भारत की ओर से संगीता चौहान), विजय भारद्वाज (नई दिल्ली) व अशोक पालीवाल (उदयपुर) ने प्रेक्टिकल व थ्योरी परीक्षा दी जिसमें वे उत्तीर्ण हुए।