सड़क चौड़ी करना या बिल्ड र को लाभ पहुंचाना
सेवाश्रम-सूरजपोल सड़क चौड़ीकरण के दौरान कट चुके कई वृक्ष
उदयपुर। शहर के सूरजपोल-सेवाश्रम सडक चौड़ीकरण के तहत बरसों पुराने हरे पेड़ों की कटाई की जा रही है। निगम द्वारा की जा रही इस कार्यवाही को लेकर अब तक विकल्प नहीं तलाशने पर अब सवाल उठने लगे हैं।
शहर की प्रस्तावित सूरजपोल से सेवाश्रम सड़क चौड़ीकरण को लेकर कुम्हारों का भट्टा के आसपास पेड़ों की अंधाधुंध कटाई का कार्य किया जा रहा है। कई वर्षों पुराने पेडों व उनकी हरितिमा को नजरअंदाज कर पार्षद स्वयं खडे़ होकर ऐसे पेडों को कटवा रहे है। क्षेत्रवासियों को कहना है कि कई पेड़ तो ऐसे कट रहे है जो सड़क चौडीकरण में रोड़ा नहीं है परंतु फिर भी पेड के दूसरी ओर स्थित निर्माणाधीन कॉम्पलेक्सों के मालिकों को लाभ पहुंचाने के लिए यह कवायद की जा रही है।
निगम दल द्वारा आज कुम्हारों का भट्टा मार्ग पर एक वर्षों पुराने हरे व छायादार पेड़ काटने की कार्यवाही की गई। इस संबंध में पेड कटाई कर रहे कर्मचारियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह सड़क के बीच में आ रहा है जबकि यह सडक से काफी अंदर है। वृक्षों की कटाई के दौरान कुछ देर के लिये सड़क पर बलिये लगाकर उसे बंद भी कर दिया गया। पेड़ की कटाई के बाद यातायात बहाल हो सका। वृक्ष कटाई की कार्यवाही दिनभर चली। पास ही स्थित शीशम का पेड़ जो तीन वर्ष पूर्व बोया गया था, वह भी सड़क चौड़ीकरण की भेंट चढने वाला है। जानकारों का कहना है कि सडक चौडीकरण को लेकर अंधाधुंध पेडों की कटाई से पूर्व विकल्प देखे जाने चाहिये। बरसों से इस क्षेत्र के वासियों के लिए छाया एवं वर्षा से बचाव करते रहे उन्हें इस तरह बेतरतीब हटा देना विचारणीय है। निगम की इस कार्यवाही को लेकर कई क्षेत्रवासियों में रोष भी व्याप्त है।