राजस्थान विद्यापीठ में नीड बेस्ड रिफ्रेशर कोर्स
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय में यूजीसी रिफ्रेशर कोर्स जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के अकेडमिक स्टॉफ कॉलेज द्वारा मंगलवार से आरंभ होगा।
कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत कम्प्यूटर एण्ड आईटी सभागार में 21 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का आगाज करेंगे। कोर्स प्रभारी प्रो. प्रदीप पंजाबी ने बताया कि इस दौरान पर्यावरण एवं रिसर्च मेथोडोलॉजी के विभिन्न आयामों पर मंथन होगा जिसमें उदयपुर शहर एवं देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के विषय विशेषज्ञ इस 21 दिवसीय कोर्स में अनुभव प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि यह कोर्स 26 मई से 14 जून चलेगा जिसमें इन्दोर, अहमदाबाद, मुम्बई, नई दिल्ली, जयपुर , बनारस सहित अन्य विश्वविद्यालयों के विषय विशेषज्ञ अपना व्याख्यान देंगे। सह कोर्डिनेटर डॉ. युवराजसिंह राठौड़ ने बताया कि 08 जून को चिपको आंदोलन के चंडी प्रसाद भट्ट, 12 जून को वाटर मैन ऑफ इंडिया रेमन मैग्सेतसे पुरस्कार प्राप्त राजेन्द्र सिंह व्याख्यान देंगे।
एमबीए प्रवेश परीक्षा 31 को : जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक प्रबंध अध्ययन संकाय की प्रवेश परीक्षा 31 मई को आयोजित की जायेगी। रजिस्ट्रार प्रो. सी.पी. अग्रवाल ने बताया कि प्रवेश परीक्षा प्रातः 10 बजे प्रतापनगर परिसर में होगी। इस परीक्षा में चयन होने के बाद ग्रुप डिस्कशन तथा पर्सनल इंटरव्यू होगा।