उदयपुर। वल्लभनगर विधायक और जनता सेना के संस्थापक रणधीरसिंह भींडर पर जमीन विवाद को लेकर हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ हमला कर दिया। विधायक उस समय जमीन पूजन कर रहे थे। घटना के बाद सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्र हो गए जिन्होंने जमकर विरोध किया। मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य आला अधिकारी पहुंचे और फुर्ती दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। शेष की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार वल्लभनगर विधायक ने कुछ समय पूर्व गोपालपुरा में 50 बीघा जमीन खरीदी थी। जमीन को लेकर कुछ विवाद था। जमीन बेचने वाले का चचेरा भाई इस पर अपना अधिकार बता रहा है जबकि राजस्व रिकॉर्ड में यह सारी जमीन रणधीरसिंह भींडर के नाम है। पूर्व में जमीन को लेकर भींडर व परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।
सोमवार को भींडर अपने पुत्र प्रणवीरसिंह के साथ जमीन का कब्जा लेने गए। उनके समर्थक व पंडित आदि भी थे। जमीन से कब्जाण हटाने का काम जेसीबी कर रही थी तभी हिस्ट्रीसशीटर प्रतापसिंह, दिलीप, कमलेन्द्रा, युद्धवीर, कुशाल, भरत आदि हाथों में स्टिक व लठ लेकर आए। आते ही भींडर को उन्होंसने चले जाने को कहा। उन्हों्ने जमीन खरीदना बताया। इस पर विवाद बढ़ गया। बात हाथापाई तक पहुंच गई जिस पर युवकों ने भींडर व उनके पुत्र पर हमला कर दिया। मारपीट कर आरोपी फरार हो गए। भींडर ने पुलिस को सूचना दी जिस थानाधिकारी हिमांशु सिंह मय जाब्ताफ पहुंचे जहां से घायलों को स्था नीय चिकित्साुलय पहुंचाया। हमले की सूचना आग की तरह फैल गई। हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस ने भी आसपास के थानों से जाब्ताु मंगवा लिया। आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी गई और भरतसिंह एवं जसवंतसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने भींडर को सभी आरोपियों को जल्दर ही गिरफ्तार होने की जानकारी दी।