उदयपुर। विनोबा संदेश सेवा संस्थान एवं भिलोड़ी माता सेवा संस्थान के जनक 86 वर्षीय वरिष्ठ समाजसेवी मनोहरलाल सरूपरिया का सोमवार को निधन हो गया। सरूपरिया पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
सरूपरिया की प्रेरणा से सैंकड़ों आदिवासी नशे से मुक्त हुए। अपने जीवन पर्यन्त आदिवासी समाज के उत्थान के लिए यथासम्भव कार्य किए। ९ वर्ष पूर्व झाड़ोल में सेलाना ग्राम पंचायत में भिलोड़ी माता मंदिर का निर्माण करा कर उसमें भिलोड़ी माता की आदमकद मूर्ति की स्थापना कराई और प्रतिवर्ष १ मई को इसके स्थापना दिवस पर मेले का आयोजन किया जाता रहा है। वे अपने पीछे सेवाभावी धर्मपत्नी, चार पुत्रों, दो पुत्रियों का भरापूरा परिवार छोड़ गए है। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को प्रात: ८.३० बजे हिरणमगरी सेक्टर १३ मोक्षधाम पर होगा एवं श्रद्धांजलि सभा आलोक स्थित के निकट सेक्टर ११ में शान्तिनाथ पाश्र्वनाथ जैन मंदिर में होगी।