वन विभाग का दावा, आराम से घूम रहा है
उदयपुर। मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) राहुल भटनागर ने कहा कि रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान से सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क में स्थानांतरित टाइगर टी-24 पूर्णतया स्वस्थ है और सीसीटीवी कैमेरों के माध्यम से इसकी चौबीसों घण्टे निगरानी रखी जा रही है।
भटनागर मंगलवार को यहां सूचना केन्द्र सभागार में टाइगर टी-24 के स्टेटस की जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में मौजूद मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनमानस में टाइगर टी-24 के स्वास्थ्य और स्वभाव के बारे में कई प्रकार की भ्रांतियां फैली हुई है जबकि यह अब बिल्कुल नॉर्मल है और एक हेक्टेयर के क्लोजर में उन्मुक्त भ्रमण कर रहा है। टाइगर प्रतिदिन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे भोजन और पानी को भी ग्रहण करते हुए सामान्य जीवन व्यतीत कर रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा चार अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमेरों के माध्यम से चौबीसों घण्टे निगरानी रखी जा रही है और इसकी पल-पल की गतिविधियों को जांचा जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी उत्तार दिया। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान उप वन संरक्षक टी.मोहनराज, सहायक वन संरक्षक डॉ. सतीश शर्मा भी मौजूद रहे।
वीडियो क्लिप दिखाई : प्रेस ब्रीफिंग दौरान वन विभाग की ओर से टाइगर टी-24 की सीसीटीवी कैमेरों से की जा रही निगरानी के वीडियो फुटेज भी मीडियाकर्मियों को बताए। उप वन संरक्षक टी. मोहनराज ने विभिन्न वीडियो क्लिप के माध्यम से टाइगर टी-24 की सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क में विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।