होम साइंस कॉलेज का रोजगार मेला 30-31 को
उदयपुर। गृह विज्ञान महाविद्यालय की ओर से आयोजित रोजगार कार्यशाला में छात्राओं को महती जानकारी दी गई। छात्राओं को बायोडाटा लिखने व प्रस्तुत करने के तरीके, पूछे गये प्रश्नों के उत्तर देने में निपुणता, आत्मविश्वा स में वृद्धि के उपाय, व्यक्तिगत साज सज्जा, समूह वार्ता आदि की जानकारी दी गई।
अधिष्ठाता प्रो. आरती सांखला ने बताया कि विभिन्न विषय विशेषज्ञों डॉ. संजय जैन, डॉ. मीनाक्षी जैन, मैक्स प्रो एज्यू केशन के सौरभ व्यास एवं पूनम व्यास ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। मॉक सेशन का भी आयोजन किया गया। सुखाड़िया विश्वुविद्यालय के प्रो. संजय लोढ़ा ने बताया कि किसी भी रोजगार को आजीविका के लिये चुनने हेतु सर्वप्रथम उसके बारे में पूर्णतया जानकारी हासिल करें। इस हेतु अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं अग्रजों से परामर्श लें तथा इन्टरनेट से भी जानकारी प्राप्त करें।
प्रबंधन महाविघालय के डॉ. अनिल कोठारी के अनुसार सर्वप्रथम अपने करियर की दिषा का भलीभांति चुनाव करें, जानकारी हासिल करें। गृह विज्ञान महाविद्यालय की प्रो. सुमन सिंह ने छात्राओं के साथ वार्तालाप में बताया कि सबसे पहले हमें अपनी प्रतिभा एवं कमजोरियों को पहचानना चाहिए। संयोजिका डॉ. नीता लोढ़ा ने बताया कि गृह विज्ञान महाविद्यालय एवं जिला रोजगार कार्यालय के तत्वाधान में 30-31 मई को रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें विभिन्न संस्थानों जैसे क्लब, होटल्स, बैंक, इंष्योरेन्स कंपनी, एनजीओ आदि के प्रतिनिधि भाग लेंगे।