विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों की घोषणा
उदयपुर। श्री वल्ल्भाचार्य जी के 500 वें वर्ष व प्रभु श्रीनाथजी के गोद के ठाकुरजी प्रभु श्री नवनीतप्रिय जी [श्री लालन प्रभु] का 14-15 जुलाई को होने वाला ‘आज वन झूलत नटवरलाल’ मनोरथ ऐतिहासिक होगा। इसकी तैयारियों को लेकर आज मनोरथ समिति की हुई बैठक में विभिन्न समितियां गठित की गईं।
मनोरथ समिति में नगीनदास संरक्षक, अशोक बाहेती, अशोक बाल्दी, धर्मनारायण जोशी, भुवनेश भाई शाह, कृष्णदास [कन्नू भाई] पारीख कोठा वाला सह संरक्षक को मनोनीत किया गया है। मनोरथ व्यवस्था समिति में लीलाधर पालीवाल, नरेंद्र कुमार पारीख, रमनलाल पारीख, नवनीतलाल पारीख, जयंतीलाल पारीख, राजेशभाई मेहता, गोपालदास पारीख, हेमंत चौहान, सुनील पारीख, किशोर व्यास, अशोक पारीख, अनिल पारीख, राकेश पारीख, नितिन पारीख, वल्ल्भ पारीख, गजेन्द्र मांडोत, मंगला बेन तथा मीडिया का कार्य हेमेन्द्र श्रीमाली को सौंपा गया है।
दो शताब्दी पूर्व श्रीनाथजी के साथ लालन प्रभु उदयपुर आए थे। उसके बाद ये दूसरा अवसर है। लालन प्रभु के उदयपुर आगमन को लेकर भक्तों में ख़ुशी की लहर है। मनोरथ के अनुसार देश विदेश से लाखों दर्शनार्थी इस मनोरथ में भाग लेने उदयपुर पहुंचेंगे। तैयारियों का जायजा लेने गोस्वामी राकेश महाराज और विशाल बावा ने भी तैयारियों का अवलोकन किया।
समाज और संगठन आगे आए सेवा को : लालन प्रभु के मनोरथ को ऐतिहासिक बनाने, नगर के ब्राह्मण समाज माहेश्वरी समाज, पारिख समाज साहू समाज, क्षत्रिय समाज अग्रवाल समाज आदि कई समाज के साथ विभिन्न संघठन और भक्त अभी से विभिन्न सेवा देने को आगे से पहल कर रहे हैं।