एमबी हॉस्पिटल में भारतीय लायंस परिसंघ करेगा वितरण
उदयपुर। तेज गर्मी से लोगों को राहत दिलाने के उद्देश्य से 15 दिवसीय निशुल्क नवां छाछ वितरण कार्यक्रम रविवार से महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में आयोजित किया जाएगा। इस बार जनता छाछ पीने केे दौरान एक सोच स्वच्छता की ओर विषय पर अपने विचार रख सकेगी।
परिसंघ की अध्यक्ष रंजना महेता ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन एमबी चिकित्सालय में एमआरआई सेंटर के सामने रविवार को समाजसेवी आरके धाबाई करेंगे। मुख्य अतिथि उपमहापौर लोकेश द्विवेदी होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में निगम की निर्माण समिति के अध्यक्ष पारस सिंघवी शिरकत करेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले 8 वर्षों से भारतीय लायंस परिसंघ की ओर से लगाई जा रही छाछ वितरण प्याउ का संचालन इस बार भी किया जा रहा है।
संयोजक कविता भंडारी ने बताया कि 15 दिन तक निरंतर चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह 11 से 1 बजे तक निशुल्क मसालायुक्त छाछ का वितरण किया जाएगा। इस मसालायुक्त छाछ का निर्माण परिसंघ के सदस्यों के घर पर ही किया जाता है। परिसंघ की प्रवक्ता प्रणिता तलेसरा ने बताया कि प्रतिदिन करीब दस हजार ग्लास छाछ का वितरण किया जाएगा। विमला खडग़ावत ने बताया कि छाछ वितरण कार्यक्रम के साथ जनजागृति के लिए एक प्रतियोगिता भी होगी। इस बार इसका विषय एक सोच, स्वच्छता की ओर रखा गया है। अनिता चित्तौड़ा के अनुसार स्वच्छ भारत निर्माण में जनमानस किस तरह अपना योगदान दे सकता है, इस पर प्रतिभागियों को अपने विचार रखने होंगे। परिसंघ के चेयरमैन इन्दरसिंह मेहता व सचिव विजय सेठिया ने बताया कि प्रतियोगिता में आने वाली प्रविष्टियों में दो श्रेष्ठ प्रविष्टियों को प्रतिदिन पुरस्कृत किया जाएगा।