उदयपुर। भगवान परशुराम सर्व ब्राह्मण समाज एवं विप्र फाऊण्डेशन के तत्वावधान में निम्बार्क शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में स्व. श्री महन्त मुरली मनोहर जी शरण शास्त्री की स्मृति मे 11 दिवसीय ’ब्रह्म संस्कार शिविर’ का शुभारंभ हुआ ।
शिविर के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि महंत रासबिहारी, मुख्य वक्ता पं. निरंजन भट्ट, विशिष्टे अतिथि केके शर्मा, सुरेन्द्र द्विवेदी, शिविर के मुख्य संरक्षक पदम कुमार शर्मा व विप्र फाउण्डेषन के जिलाध्यक्ष हिम्मतलाल नागदा, महासचिव लक्ष्मीकान्त जोशी थे। समारोह की अध्यक्षता विप्र फाउण्डेषन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मनारायण जोशी ने की।
केके शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में आज की युवा पीढी को उक्त ’ब्रह्म संस्कार शिविर’ सही दिशा निर्देश करने में अति महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। मुख्य वक्ता पं. निरंजन भट्ट ने बंधुओं को ब्रह्म कर्मकाण्ड के बारे में प्रकाश डालते हुए संपूर्ण कर्मकाण्ड को समझाया व कहा कि आने वाले रक्षाबंधन के अवसर पर पिछौला घाट पर श्रावणी कर्म काण्ड किया जाएगा। मुख्य अतिथि महंत रासबिहारी ने शिविरार्थियों को कहा कि फाउण्डेशन द्वारा उक्त चतुर्थ संस्कार शिविर स्व. महन्त मुरली मनोहर जी शरण शास्त्री की स्मृति में लगाया जा रहा है। समस्त विप्र बंधुओं विशेषकर युवाओं को शिविर का लाभ उठाना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए धर्मनारायण जोशी ने कहा कि आज की युवा पीढी को ऐसे शिविरों में भाग लेकर एवं उसमें पारंगत होने के पष्चात् वह अपने जीवन निर्वाह हेतु आजीविका उपार्जन भी कर सकते हैं। शिविर के मुख्य संयोजक गजेन्द्र चौबीसा ने शिविर की रूपरेखा बताई।