भारतीय लायन्स परिसंघ
उदयपुर। भारतीय लायन्स परिसंघ द्वारा लगातार 9 वें वर्ष महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में रोगियों एंव उनके परिजनों को कड़ी धूप में लू से बचाने के लिए आयोजित किये जा रहे 15 दिवसीय छाछ वितरण कार्यक्रम का आज समाजसेवी आरके धाबाई ने उद्घाटन किया।
समारोह के मुख्य अतिथि उप महापौर लोकेश द्विवेदी एंव विशिष्टि अतिथि उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पारस सिंघवी थे। परिसंघ की राष्ट्रीय समन्वयक समिति के चेयमरेन इन्दरसिंह मेहता ने बताया कि परिसंघ एक शुद्ध भारतीय संगठन है जो भारतीय जनमानस की जरूरतमंदो को ध्यान में रखकर उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। अध्यक्ष रंजना मेहता ने बताया कि इस छाछ वितरण में काम ली जाने वाली छाछ का निर्माण घर में ही सदस्याओं द्वारा किया जाता है। परिसंघ की प्रवक्ता प्रणिता तलेसरा ने बताया कि प्रतिदिन करीब दस हजार ग्लास छाछ का वितरण किया जाएगा।
विमला खडग़ावत ने बताया कि छाछ वितरण कार्यक्रम के साथ जनजागृति के लिए एक सोच, स्वच्छता की ओर नामक प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। अनिता चित्तौड़ा ने बताया कि इस विष्राय पर शहरवासी स्वच्छ भारत निर्माण में जनमानस किस तरह अपना योगदान दे सकता है, इस पर प्रतिभागियों को अपने विचार रख सकेंगे। प्रतिदिन दो श्रेष्ठ विचारों को पुरूस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर चंादमल कच्छावा, डॉ.निर्मल बंसल, डॉ. शर्मिला बंसल, योगेश पोखरना,अनिल पारीख, अमित बोहती, नीरज गुप्ता, रमेश भटनागर, शकुन्तला पोरवाल, श्रीमती पारीख, चेतना जानी एवं विजय सेठिया ने छाछ वितरण में सहयोग दिया।