मंडल रेल प्रबंधक नरेश सालेचा ने किया शुभारंभ
उदयपुर। उत्त र पश्चिम रेलवे के मंडल प्रबंधक नरेश सालेचा ने रविवार को उदयपुर में नई पिट लाइन का शुभारंभ किया। अब तक यहां एक ही पिट लाइन थी।
सालेचा ने कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उदयपुर को दक्षिण भारत से जोड़ने की मांग बार बार आ रही है लेकिन यहां पिट लाइन एक ही होने से अतिरिक्तक ट्रेनों की मरम्मीत व रखरखाव नहीं हो पाता था। अब यहां दूसरी पिट लाइन आरंभ हो गई है इससे उदयपुर स्टेमशन के कोचिंग डिपो में अतिरिक्तद ट्रेनों की मरम्महत व रखरखाव का कार्य हो सकेगा। इस पिट लाईन की लागत 5 करोड़ 37 लाख रूपये आई है।
सालेचा ने बताया कि मैसूर चेन्न ई को उदयपुर तक बढ़ाने, पूजा एक्ससप्रेस व सियालदह को भी निरंतर करने पर विचार चल रहा है। अहमदाबाद लाइन के लिए 180 करोड़ रुपए का बजट मिला है जिससे काम जोर-शोर से चल रहा है। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री नरेश सालेचा के अतिरिक्त मु,ख्य इंजीनियर निर्माण वीके खेडा तथा मंडल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।